फिरोजाबाद। जिले में मौसम ने अचानक करवट ले ली है। शुक्रवार दोपहर से शुरू हुई हल्की-हल्की बारिश शनिवार तक जारी रही, जिससे शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक ठंडक का एहसास बढ़ गया है। आसमान में घने बादलों और लगातार चल रही ठंडी हवाओं ने लोगों को समय से पहले सर्दी का अहसास करा दिया।
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से जिले में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है। विभाग ने पहले ही तेज हवाओं और बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया था। अब बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है।
किसानों में चिंता की लहर
लगातार हो रही बारिश का असर जिले की फसलों पर पड़ने की आशंका जताई जा रही है। किसानों का कहना है कि यदि बारिश का क्रम तेज हुआ, तो आलू और मिर्च जैसी फसलों को नुकसान पहुंच सकता है। खेतों में पानी भरने से पौधों की जड़ें सड़ने और पैदावार पर विपरीत असर पड़ने की संभावना है।
शिकोहाबाद, जसराना, टूंडला और नारखी क्षेत्र के किसानों ने बताया कि बारिश फिलहाल हल्की है तो यह फसलों के लिए लाभदायक हो सकती है, लेकिन यदि अगले दो दिनों में तेज बारिश हुई, तो आलू की नर्सरी और सब्ज़ियों को नुकसान झेलना पड़ सकता है।
लोगों को मिला ठंड का अहसास
बारिश के साथ ही शहर में तापमान में गिरावट दर्ज की गई। सुबह-शाम की ठंडी हवाओं ने लोगों को हल्के गर्म कपड़ों का सहारा लेने पर मजबूर कर दिया है। मौसम विभाग ने आने वाले दो दिनों तक आसमान में बादल छाए रहने और रुक-रुक कर बारिश जारी रहने की संभावना जताई है।

